
गड़चिरोली : शासकीय आईटीआई में ‘सोलर टेक्नीशियन’ कोर्स की शुरुआत
– पर्यावरण अनुकूल करियर को बढ़ावा The गडविश्व गड़चिरोली, 05 : सौर ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ते अवसरों का लाभ उठाने के लिए गड़चिरोली ज़िले के युवाओं के लिए अब एक नया करियर विकल्प खुल गया है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), गड़चिरोली में शैक्षणिक वर्ष 2025 से ‘सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल)’ नामक एक वर्षीय नया कोर्स…