“गडचिरोली आई.टी.आई. में शुरू होगा ‘ट्रैक्टर टेक’ कौशल विकास कार्यक्रम”


“गडचिरोली आई.टी.आई. में शुरू होगा ‘ट्रैक्टर टेक’ कौशल विकास कार्यक्रम”
– महिंद्रा एंड महिंद्रा व राज्य सरकार के बीच समझौता
The गडविश्व
गडचिरोली, 11 सितम्बर : गडचिरोली ज़िले के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई.), गडचिरोली में जल्द ही ‘ट्रैक्टर टेक’ नामक अत्याधुनिक व्यावसायिक कौशल विकास कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में व्यावसायिक शिक्षा व प्रशिक्षण संचालनालय, महाराष्ट्र स्टेट स्किल डेवलपमेंट सोसायटी और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के बीच इसके लिए समझौता हुआ।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस पहल से जिले के युवाओं को आधुनिक कृषि मशीनरी व ट्रैक्टर टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण मिलेगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और कृषि व औद्योगिक क्षेत्र में दक्ष मानव संसाधन तैयार होगा।
सह्याद्री अतिथि गृह में हुई कौशल, रोजगार, उद्यमिता व नवोन्मेष विभाग की राज्य नवोन्मेष सोसायटी की आमसभा में यह समझौता संपन्न हुआ। इस अवसर पर कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढा, अपर मुख्य सचिव मनीषा वर्मा, मुख्यमंत्री कार्यालय की प्रधान सचिव अश्विनी भिड़े, रतन टाटा महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अपूर्वा पालकर, सचिव डॉ. श्रीकर परदेशी, आयुक्त लहूराज माली, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रघुनाथ माशेलकर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
#thegdv #thegadvishva #gadchirolinews #Gadchiroli #TractorTech #Mahindra #SkillDevelopment


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!