गढ़चिरौली में पुलिस–नक्सल मुठभेड़ : दो महिला नक्सली ढेर
– घटनास्थल से ए.के.–47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद
The गडविश्व
गढ़चिरौली, 17 : गढ़चिरौली ज़िले के एटापल्ली तहसील अंतर्गत मोडस्के जंगल क्षेत्र में आज 17 सितम्बर सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारे गए। घटनास्थल से एक ए.के.–47 रायफल, एक पिस्तौल, ज़िंदा कारतूस तथा बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।
गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि गट्टा दलम के कुछ नक्सली मोडस्के जंगल में छिपे हुए हैं। इस विश्वसनीय जानकारी के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक अहेरी सत्य साई कार्तिक के नेतृत्व में सी-60 की पाँच टीमें रवाना की गईं। इसके साथ ही पोस्टे गट्टा-जांबिया पुलिस दल तथा सीआरपीएफ 191 बटालियन की ई कंपनी ने जंगल की घेराबंदी की।
खोज अभियान के दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस दल पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी प्रभावी तरीके से गोलीबारी की। मुठभेड़ थमने के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई, तो दो महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए। मौके से स्वचालित हथियार और भारी मात्रा में नक्सली साहित्य भी जब्त किया गया है। क्षेत्र में अब भी नक्सल विरोधी अभियान जारी है।
#thegdv #thegadvishva #gadchirolinews #gadchirolipolice #naxal #Gadchiroli #PoliceEncounter #Naxalites #Maoists #SecurityForces #C60Force #CRPF #AntiNaxalOperation #BreakingNews #IndiaSecurity

