नक्सलियों का कायराना हमला : एक जवान शहीद, 3 गंभीर


– नक्सल विरोधी अभियान चलाते समय घटी घटना
The गड़विश्व
बीजापुर (छ.ग.), 18 : नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत को अंजाम देते हुए सुरक्षा बलों पर हमला किया है। बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में रविवार सुबह हुए आईईडी (IED) विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, DRG की टीम नक्सल विरोधी विशेष अभियान पर जंगल क्षेत्र में रवाना हुई थी। इसी दौरान नक्सलियों ने गुप्त रूप से लगाए गए आईईडी में विस्फोट कर दिया। इसमें एक जवान शहीद हो गया तथा 3 जवान बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के तुरंत बाद सभी जवानों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है।
इस हमले के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। सुरक्षा बलों ने आसपास के क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान और तेज कर दिया है।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से बीजापुर, दंतेवाड़ा और गढ़चिरौली के सीमावर्ती इलाकों में नक्सल विरोधी मोर्चे पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिल रही है। इसी बौखलाहट में नक्सली एक बार फिर कायराना हमलों का सहारा ले रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!