अबूझमाड़ के जंगल में फिर मुठभेड़ : दो कुख्यात नक्सली ढेर
The गडविश्व
गडचिरोली/नारायणपुर, दि. 22 : गडचिरोली जिले की सीमा से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ जंगल क्षेत्र में आज सुबह पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो कुख्यात नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों के नाम कट्टा रामचंद्र रेड्डी उर्फ विकल्प उर्फ राजू दादा (61) और कादरी सत्यनारायण उर्फ कोसा (67) हैं। दोनों ही केंद्रीय समिति के सदस्य बताए जा रहे हैं। इन पर 10 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। इस कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है।
अबूझमाड़ जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर पुलिस का दस्ता रवाना हुआ था। इसके बाद सुबह दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो नक्सली ढेर हो गए। जवानों ने घटनास्थल से दोनों के शवों के साथ एक AK-47 रायफल, अन्य हथियार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य, प्रचार-प्रसार के साधन और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की हैं।
केंद्रीय समिति के वरिष्ठ नक्सली मारे जाने से नक्सल संगठन को बड़ा धक्का लगा है। इस बीच, बीते कुछ दिनों से लगातार पुलिस-नक्सल मुठभेड़ हो रही है, जिसमें नक्सली ढेर हो रहे हैं।
#AbujhmadEncounter #NaxalOperation #ChhattisgarhNews #MaharashtraBorder #BastarPolice #SecurityForces #AntiNaxalAction #BreakingNews #IndianPolice #NaxalitesKilled

