गढ़चिरोली : नवरात्रि के पहले ही दिन महिला की हत्या


The गडविश्व
गढ़चिरोली, दि. 22 : नवरात्रि उत्सव के पहले ही दिन जिला मुख्यालय के पास स्थित पुलखल गांव में एक सनसनीखेज घटना घटित हुई। हत्या के मामले में ज़मानत पर रिहा हुई महिला की आज सुबह हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया है।
मृत महिला का नाम ललिता देवरााव गेडेकर (55, निवासी पुलखल) है। वह वर्ष 2022 में हुए कैलास रामकृष्ण मेश्राम हत्या प्रकरण की आरोपी थी। उस समय ललिता गेडेकर और उसके बेटे नरेश गेडेकर (21) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वर्तमान में नरेश गेडेकर चंद्रपुर जेल में बंद है, जबकि ललिता गेडेकर दो वर्ष पहले ज़मानत पर बाहर आई थी। तभी से वह अपनी बहू ज्योत्स्ना गेडेकर के साथ पुलखल गांव में रह रही थी।
आज सुबह लगभग आठ बजे खेत में जाते समय अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से ललिता गेडेकर के सिर पर वार किया। गंभीर चोट लगने से वह मौके पर ही गिर पड़ी। इस दौरान उसने ‘बचाओ-बचाओ’ की चीख लगाई, लेकिन थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने धान के खेत में उसका शव पड़ा हुआ देखा।
इस मामले में रामकृष्ण मेश्राम को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी सूरज जगताप, गढ़चिरोली पुलिस थाना अधिकारी, स्थानीय अपराध शाखा समेत पुलिस का दल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस निरीक्षक दीपक चव्हाण के मार्गदर्शन में जांच जारी है। बताया जा रहा है कि हत्या का कारण पुराना विवाद हो सकता है।
इस हत्या से पुलखल गांव में भय का वातावरण है और नवरात्रि की शुरुआत में ही हुई इस घटना ने जिलेभर में सनसनी फैला दी है।
#thegdv #thegadvishva #gadchirolipolice #gadchirolinews #Gadchiroli #MurderCase #PulKhal #CrimeNews #Navratri #BreakingNews #Maharashtra #PoliceInvestigation #GadchiroliPolice #CrimeReport


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!