नवरात्र में गढ़चिरोली का मटन मार्केट रहेगा बंद
– हिन्दू–मुस्लिम एकता का अनोखा संदेश
The गडविश्व
गढ़चिरोली, दि. 23 : गढ़चिरोली शहर में नवरात्र उत्सव को इस बार धार्मिकता के साथ-साथ सामाजिक एकता की अनोखी छाप मिली है। शहर के सभी मटन और चिकन मार्केट को घटस्थापना से लेकर विजयादशमी तक पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस पहल को हिन्दू–मुस्लिम बंधुओं का उत्स्फूर्त समर्थन मिला है।
कारगिल चौक दुर्गा उत्सव मंडल के अध्यक्ष उदय धकाते के नेतृत्व में पिछले वर्ष शुरू की गई यह परंपरा इस बार भी कायम रखी गई। खास बात यह रही कि मुस्लिम समुदाय के बंधुओं ने स्वेच्छा से सहयोग कर सामाजिक भाईचारे का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस निर्णय पर बोलते हुए उदय धकाते ने कहा, “नवरात्र शुद्धता, मातृशक्ति की उपासना और समाज में एकता का पर्व है। इस पावन काल में मांस विक्री बंद रखना केवल धार्मिक परंपरा निभाना नहीं, बल्कि एकजुटता और आपसी सम्मान के मूल्यों को जीवित रखना है। हिन्दू–मुस्लिम बंधुओं का सहयोग गढ़चिरोली की सौहार्दपूर्ण संस्कृति का असली दर्शन है।”
इस दौरान कारगिल चौक पर विधिवत दुर्गा प्रतिमा की स्थापना कर पूजा-अर्चना शुरू हो चुकी है। महिला मंडलों की ओर से पारंपरिक गरबा नृत्य का आयोजन किया गया है। पूरा परिसर भक्तिरस और उत्साह से सराबोर हो उठा है।
शहर में कहीं भी मांस विक्री शुरू होने पर उस क्षेत्र के दुर्गा और शारदा मंडलों को दुकानें बंद कराने के लिए आगे आने का आह्वान भी धकाते ने किया।
गढ़चिरोलीकरों के इस सामूहिक निर्णय ने नवरात्र उत्सव को धार्मिकता के साथ-साथ सामाजिक भाईचारे का उज्ज्वल संदेश प्रदान किया है।
#thegadvishva #thegdv #gadchirolipolice #gadchirolinews #Gadchiroli #Navratri2025 #HinduMuslimUnity #MuttonMarketClosed #SocialHarmony #DurgaUtsav #ReligiousUnity #FestivalNews

