बंदूक की नोक पर ट्रक चालक से लूटपाट करने वाले चार आरोपी चोबीस घंटे में गिरफ्तार


– पुलिस की त्वरित और साहसी कार्रवाई
The गड़विश्व
गडचिरोली, 24 : सावरगांव–मुरुमगांव मार्ग पर ट्रक चालक को आधी रात के समय बंदूक की नोक पर मोबाइल लूटने वाले चार आरोपियों को गडचिरोली पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में देसी बनावट की दो बंदूकें, 11 जिंदा कारतूस, चोरी हुआ मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
ट्रक चालक रामभरोस सिताराम 21 जुलाई की रात को ट्रक के कीचड़ में फंसने के कारण सावरगांव–मुरुमगांव मार्ग पर ट्रक की केबिन में सो रहे थे। रात करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें नींद से उठाया और बंदूक दिखाकर डीजल निकालने को कहा। जब चालक ने मना किया, तो आरोपियों ने उसकी छाती और सिर पर बंदूकें तान दीं और मोबाइल फोन छीन लिया। साथ ही, जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
इस घटना की शिकायत पीड़ित चालक ने मुरुमगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने तत्काल जांच के आदेश दिए। पुलिस उपनिरीक्षक विश्वंभर कराळे के नेतृत्व में सावरगांव पुलिस टीम ने तकनीकी सबूतों और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर मौजा गजामेंढी (ता. धानोरा) से अशोक सुखराम बोगा (30), घुमनसाय बैजुराम गावड़े (33) और सुकालु आसाराम कोमरा (32) को हिरासत में लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया, साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई बंदूकें छत्तीसगढ़ से लाने की बात भी कबूली। इसके आधार पर नवागांव कोंडल (जि. कांकेर, छत्तीसगढ़) निवासी बसंतकुमार कल्लो (41) को भी गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपियों को 22 जुलाई को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी, धानोरा के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 26 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने दो देसी बंदूकें, 11 जिंदा कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। मामले की आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक विश्वंभर कराळे द्वारा की जा रही है।
यह संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एम. रमेश, अपर पुलिस अधीक्षक (प्राणहिता डिवीजन) सत्य साई कार्तिक, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) गोकुलराज जी. और उपविभागीय पुलिस अधिकारी, धानोरा जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में की गई। जांच टीम में पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र कोळेकर, पोहवा वानखेडे, नापोअं तुलावी, पोअं काळबांधे, मपोअं श्रीरामे, और पुलिस कर्मचारी लेकामी व करसायल का सक्रिय योगदान रहा। गडचिरोली पुलिस की यह तेज़ और सटीक कार्रवाई जिले में कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
#thegadvishva #thegdv #gadchirolinews गडचिरोली #पुलिसकार्रवाई #लूटपाट #बंदूकधारी #24घंटेमेंगिरफ्तारी #क्राइमन्यूज़ #BreakingNews #HindiNews


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!