– युवाओं के लिए स्वरोजगार की सुनहरी अवसर; सौर ऊर्जा, बेकरी, निर्यात और उद्यमिता पर विशेष फोकस
The गडविश्व
गडचिरोली, 31 : गडचिरोली जिले के युवाओं के लिए स्वरोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है। महाराष्ट्र संशोधन उन्नति एवं प्रशिक्षण प्रबोधिनी (अमृत) तथा महाराष्ट्र उद्यमिता विकास केंद्र (MCED) के संयुक्त तत्वावधान में ‘अमृत’ लक्षित समूह के युवाओं के लिए विविध निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस उपक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को तकनीकी, प्रबंधकीय एवं व्यावसायिक कौशल अर्जित करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें। यह जानकारी गडचिरोली स्थित एमसीईडी के परियोजना अधिकारी के. पी. टाकळे ने दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सौर ऊर्जा से संबंधित अमृत सूर्यमित्र, बेकरी उत्पाद निर्माण पर केंद्रित अमृत-बेकरी, अंतरराष्ट्रीय व्यापार की जानकारी देने वाला अमृत आयात-निर्यात, और समग्र उद्यमिता कौशल विकसित करने वाला अमृत REDP जैसे निवासी प्रशिक्षण शामिल हैं। इसके साथ ही, 21, 30 और 6 दिनों के गैर-निवासी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है, जिनमें उद्यमिता विकास, तकनीकी कौशल और क्षमता निर्माण पर फोकस किया जाएगा।
इन सभी प्रशिक्षणों में व्यवसाय नियोजन, शासकीय योजनाओं की माहिती, प्रभावी विपणन रणनीतियाँ, ग्राहक प्रबंधन, बैंकिंग प्रक्रिया, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना, कानूनी कागदपत्रों की पूर्तता और सफल उद्यमी बनने के गुणों पर विशेषज्ञों द्वारा गहन मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद MCED द्वारा व्यवसाय स्थापित करने में निरंतर सहायता और मार्गदर्शन भी निशुल्क रूप से उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रशिक्षण के लिए पात्र उम्मीदवारों में ‘अमृत’ लक्षित समूह के कम से कम 8वीं पास युवक-युवतियां शामिल हैं, जिनके पास जाति प्रमाणपत्र, तहसीलदार द्वारा जारी निवास और आय प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी।
इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक युवक-युवतियों को के. पी. टाकळे (मो. 9168667181) या विक्रांत पांडे (मो. 9834323727) से संपर्क करने का आह्वान किया गया है।
जिला उद्योग केंद्र के महाव्यवस्थापक निलेश गायकवाड तथा नागपुर विभाग के विभागीय अधिकारी हेमंत वाघमारे ने जिले के अधिक से अधिक युवाओं, नवउद्यमियों और महिलाओं से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
