The गडविश्व
गडचिरोली, 7 : अत्यंत दुर्गम गडचिरोली जिले के हेडरी में ड्यूटी पर तैनात रहते हुए अचानक हृदयाघात (हार्ट अटैक) से पीड़ित हुए पुलिस नायक राहुल गायकवाड़ की जान लॉयड्स मेटल्स अॅंड एनर्जी लिमिटेड (एलएमईएल) के प्रबंध निदेशक बी. प्रभाकरण के मानवीय और त्वरित निर्णय के चलते बचाई जा सकी। उन्होंने सिर्फ कंपनी का निजी हेलिकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराया, बल्कि खुद पायलट बनकर मरीज को नागपुर के अस्पताल तक सुरक्षित पहुँचाया।
यह घटना 2 अगस्त को घटी। प्रभाकरण गडचिरोली दौरे पर थे और हेडरी स्थित सुरजगढ़ खदान क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान एसआरपीएफ ग्रुप-2 में कार्यरत 37 वर्षीय पुलिस नायक राहुल गायकवाड़ को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें लॉयड्स काली अम्माल मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ईसीजी जाँच में गंभीर ‘एंटीरियर लेटरल वॉल मायोकार्डियल इन्फार्क्शन’ (Heart Attack) की पुष्टि हुई।
डॉक्टरों ने तुरंत आईसीयू में इलाज शुरू किया, परंतु उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें नागपुर के उच्चस्तरीय अस्पताल में शिफ्ट करना जरूरी था। पुलिस विभाग की अपील पर प्रभाकरण ने एक पल भी गंवाए बिना कंपनी का हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराया। खास बात यह रही कि वैध पायलट लाइसेंसधारी प्रभाकरण ने खुद हेलिकॉप्टर उड़ाने का निर्णय लिया और दोपहर 2:45 बजे हेडरी से उड़ान भरी।
राहुल गायकवाड़ के साथ नर्सिंग स्टाफ भी हेलिकॉप्टर में मौजूद था। महज 55 मिनट में, यानी 3:40 बजे हेलिकॉप्टर नागपुर एयरपोर्ट पर उतरा। वहां से उन्हें तुरंत ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ जाँच में पता चला कि उनके हृदय की एक धमनी पूरी तरह बंद हो चुकी थी। डॉक्टरों ने तुरंत स्टेंट डालकर आवश्यक उपचार किया। 5 अगस्त को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
इस पूरे घटनाक्रम में प्रभाकरण द्वारा दिखाई गई तत्परता, संवेदनशीलता और साहस की सराहना प्रशासन और पुलिस विभाग में की जा रही है। एक सामान्य पुलिसकर्मी की जान बचाने के लिए उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम स्थगित कर, खुद पायलट की भूमिका निभाकर इंसानियत की ऊँचाई को छू लिया।
#TheGadVishva #LMELEmergencyRescue #HumanityInAction #PoliceLifeSaved #BPrabhakaran #EmergencyHelicopterRescue #गडचिरोली #पुलिससेवा #बीप्रभाकरण #माणुसकी #CorporateResponsibility #HeartAttackSurvivor #SRPF #EmergencyAirlift #मानवता_की_उड़ान
