The गडविश्व
गढ़चिरोली, 12 : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हेडरी स्थित लॉयड्स काली अम्मल मेमोरियल (एलकेएएम) हॉस्पिटल द्वारा गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर और ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) से होने वाली बीमारियों से महिलाओं की सुरक्षा हेतु मुफ्त टीकाकरण मुहिम शुरू की गई। इस मुहिम का उद्घाटन लॉयड्स इंफिनिट फाउंडेशन की निदेशक माननीय कीर्ति कृष्णा और परियोजना निदेशक सुनीता मेहता ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गोपाल रॉय, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांश रेड्डी और वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी कविता दुर्गम मौजूद रहीं।
पहले चरण में 9 से 11 वर्ष की स्कूली छात्राओं और लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड की महिला कर्मचारियों को पहला डोज दिया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए माननीय कीर्ति कृष्णा और डॉ. रॉय ने एचपीवी टीकाकरण के दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डालते हुए इसे गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। लॉयड्स राज विद्या निकेतन टीम ने एलएमईएल के प्रबंध निदेशक और एलआरवीएन के अध्यक्ष बी. प्रभाकरन तथा माननीय कीर्ति कृष्णा का लड़कियों के लिए मुफ्त टीकाकरण मुहिम हेतु आभार व्यक्त किया। राखी पर्व की पृष्ठभूमि में इस पहल को ‘संरक्षण का वैज्ञानिक धागा’ बताया गया।
एचपीवी टीकाकरण शेड्यूल :
9-14 वर्ष की लड़कियों के लिए – 2 डोज (दूसरा डोज 6 माह बाद)
15-26 वर्ष की महिलाओं के लिए – 3 डोज (2 माह और 6 माह के अंतराल पर)
एलकेएएम हॉस्पिटल की यह मुफ्त टीकाकरण मुहिम ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में कैंसर रोकथाम के लिए एक प्रभावी कदम साबित होगी।
