गडचिरोली पुलिस दल की ओर से पोस्टे वडसा में भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


– रोटरी क्लब नागपुर, तालुका स्वास्थ्य विभाग देसाईगंज एवं राज्य राखीव पुलिस बल के संयुक्त सहयोग से हुआ आयोजन
The गडविश्व
गडचिरोली, 24 : पुलिस दल द्वारा समय-समय पर जिले के नागरिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी उपक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 24 अगस्त 2025 को पोस्टे वडसा में गडचिरोली पुलिस दल, रोटरी क्लब नागपुर, तालुका स्वास्थ्य विभाग देसाईगंज और राज्य राखीव पुलिस बल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
मानसून के मौसम में दूषित पानी व भोजन के कारण फैलने वाले रोगों के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए तथा नागरिकों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गडचिरोली नीलोत्पल की संकल्पना से यह शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रोटरी क्लब नागपुर की प्रमुख डॉ. रश्मि शाहू एवं डॉ. गिरीश छाबराणी के नेतृत्व में हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, बालरोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, नेत्र रोग विशेषज्ञ समेत अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने ग्रामीण नागरिकों की जांच की। साथ ही सावंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. गहाणे एवं डॉ. सहारे भी मौजूद रहे।
इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन आरमोरी विधानसभा के विधायक श्री रामदास मसराम के हाथों संपन्न हुआ। शिविर में पोस्टे देसाईगंज व आसपास के लगभग 547 नागरिकों की जांच की गई, जिनमें से 41 नागरिकों को शस्त्रक्रिया हेतु विभिन्न अस्पतालों में रेफर किया गया। 31 नागरिकों को वंध्यत्व निवारण हेतु विशेषज्ञ डॉक्टरों के पास भेजा गया। वहीं 125 नागरिकों की नेत्र जांच कर उन्हें चश्मों का वितरण भी किया गया।
गौरतलब है कि गडचिरोली पुलिस दल की पहल से वर्ष 2021 से अब तक कुल 152 स्वास्थ्य शिविरों में 37,770 नागरिकों की जांच की जा चुकी है। साथ ही 05 रक्तदान शिविरों में 3,119 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है। “ऑपरेशन रोशनी” के माध्यम से अब तक 8,498 से अधिक नागरिकों की नेत्र जांच की गई, जिनमें से 1,144 नागरिकों की मोफत मोतियाबिंद शस्त्रक्रिया संपन्न की गई है।
इस शिविर के आयोजन में पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, राज्य राखीव पुलिस बल गट क्र. 13 की समादेशक श्रीमती भाग्यश्री नवटाके, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एम. रमेश, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) गोकुल राज जी., उपविभागीय पुलिस अधिकारी कुरखेडा रवींद्र भोसले, सहायक समादेशक श्री ललित मिश्रा व लांबेवार के मार्गदर्शन में पोस्टे देसाईगंज प्रभारी अधिकारी पोनि. अजय जगताप, सपोनि. मनिष गोडबोले, पोउपनि. देरकर तथा रा.रा.पो. बल गट क्र. 13 विसोरा के पोनि. पवार व मोरला सहित संपूर्ण दल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

#thegdv #thegadvishva #gadchirolinews #gadchirolipolice

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!