– घटनास्थल से 01 SLR, 02 INSAS व 01 .303 राइफल बरामद The गडविश्व
गढ़चिरोली, 27 अगस्त : छत्तीसगढ़ की नारायणपुर सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले के कोपर्शी जंगल क्षेत्र में 25 अगस्त को पुलिस व माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 4 खूंखार नक्सली मारे गए हैं। इनमें 1 पुरुष व 3 महिला माओवादी शामिल हैं। घटनास्थल से 01 SLR राइफल, 02 INSAS राइफल और 01 .303 राइफल बरामद की गई है।
विश्वसनीय गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एम. रमेश के नेतृत्व में C-60 की 19 टीमें और CRPF QAT की 2 टीमें जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थीं। लगातार दो दिन तक भारी बारिश का सामना करते हुए पुलिस बल जंगल क्षेत्र तक पहुँचा और सघन तलाशी अभियान शुरू किया।
इसी दौरान घात लगाकर बैठे माओवादियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी जबरदस्त पलटवार किया। करीब 8 घंटे चली मुठभेड़ के बाद तलाशी लेने पर 4 नक्सलियों के शव बरामद हुए।
इस कार्रवाई से गढ़चिरोली क्षेत्र की माओवादी संगठनों को तगड़ा झटका लगा है। शेष माओवादियों की तलाश के लिए अभियान और भी तेज कर दिया गया है।
#thegdv #thegadvishva #gadchirolinews #gadchirolipolice #गढ़चिरोली #नारायणपुर #नक्सलवाद #माओवादी #मुठभेड़ #C60 #CRPF #नक्सलविरोधीअभियान #गढ़चिरोलीपुलिस #सुरक्षाबल
#Gadchiroli #Narayanpur #Naxal #Maoist #Encounter #AntiNaxalOperation #C60Force #CRPF #SecurityForces #MaoistEncounter

