The गढ़विश्व
गढ़चिरौली, 28 : गढ़चिरौली–छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे कोपर्शी जंगल क्षेत्र में हुई भीषण मुठभेड़ में गढ़चिरौली पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सुरक्षाबलों ने चार कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें एक पीपीसीएम स्तर का वरिष्ठ कैडर और तीन महिला नक्सली शामिल हैं। मारे गए इन नक्सलियों पर कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
25 अगस्त से लगातार बारिश और कठिन जंगल परिस्थितियों के बीच सी-60 कमांडो और सीआरपीएफ के जवान नक्सलविरोधी सर्च ऑपरेशन में जुटे थे। इसी दौरान बीते दिन सुबह घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग कर दी। पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण का मौका दिया, लेकिन नक्सलियों ने गोलीबारी और तेज कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए पलटवार किया। करीब आठ घंटे चली इस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर एक पुरुष और तीन महिला नक्सली मारे गए।
ढेर हुए नक्सलियों में मालू पदा (41 वर्ष, पीपीसीएम, कंपनी नं. 10 – इनाम 6 लाख रुपये)
क्रांति उर्फ जमुना हलामी (32 वर्ष, सदस्य, कंपनी नं. 10 – इनाम 4 लाख रुपये)
ज्योति कुंजाम (27 वर्ष, सदस्य, अहेरी दलम – इनाम 2 लाख रुपये)
मंगी मडकाम (22 वर्ष, सदस्य, गट्टा दलम – इनाम 2 लाख रुपये)
ये सभी नक्सली मुठभेड़, हत्या और आगजनी जैसे गंभीर अपराधों में वांछित थे।
घटनास्थल से पुलिस ने एक एसएलआर, दो इंसास रायफल, एक .303 रायफल, 92 जिंदा कारतूस, तीन वॉकी-टॉकी और भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किया है।
गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने इस सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में नक्सलविरोधी अभियान और अधिक तीव्र किया जाएगा। उन्होंने नक्सलियों से हथियार डालकर मुख्यधारा से जुड़ने की अपील भी की।
साल 2021 से अब तक गढ़चिरौली पुलिस ने 91 नक्सलियों को मार गिराया, 128 को गिरफ्तार किया और 75 ने आत्मसमर्पण कराया है। यह संघर्ष अब निर्णायक दौर में पहुंच चुका है।
#thegdv #thegadvishva #gadchirolinews #gadchirolipolice #MaoistEncounter #C60Commandos #CRPF #PoliceOperation #Naxalism #MaharashtraPolice #SecurityForces #MaoistWomen

