और 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण ; महिला नक्सलियों की बड़ी संख्या में भागीदारी


और 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण ; महिला नक्सलियों की बड़ी संख्या में भागीदारी
– चार DVCM, नौ ACM और आठ सदस्य शामिल
The गडविश्व
विशेष संवाददाता / कांकेर (छत्तीसगढ़), ता.26 : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज 21 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है। ये सभी नॉर्थ बस्तर डिवीजन के अंतर्गत नॉर्थ सब ज़ोनल ब्यूरो में सक्रिय थे और आज कांकेर में पुलिस व प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पण करने वालों में DVCM, ACM जैसे उच्चस्तरीय कैडर के नक्सली शामिल हैं। इनमें DVCM सचिव ‘मुकेश’ ने भी आत्मसमर्पण किया है। कुल 21 नक्सलियों में 8 पुरुष और 13 महिला नक्सली शामिल हैं।https://x.com/ANI/status/1982441829380325729?s=19
ये सभी नक्सली केशकाल डिवीजन, कुएमारी और किसकोडो एरिया कमेटी के तहत सक्रिय थे। उन्होंने अपने साथ 3 एके-47, 4 SLR, 2 इंसास, 6 .303 रायफल, 2 सिंगल-शॉट रायफल और 1 BGL लॉन्चर समेत कुल 18 आधुनिक हथियार पुलिस के हवाले किए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, इस आत्मसमर्पण के बाद उत्तर बस्तर डिवीजन के इंद्रावती एरिया कमेटी का माड़ डिवीजन अब लगभग खाली हो गया है।
सरकार की पुनर्वास योजनाओं का लाभ लेते हुए ये सभी नक्सली अब शांति और विकास की धारा में शामिल होंगे। इस घटना से सुरक्षा बलों का मनोबल ऊँचा हुआ है और इस क्षेत्र में चल रही नक्सल-विरोधी मुहिम को नई ताकत मिली है।
#thegdv #thegadvishva #gadchirolinews #gadchirolipolice #Chhattisgarh #Kanker #NaxalSurrender #Bastar #SecurityForces #AntiNaxalOperation #Maoist #PeaceProcess #Development #NaxaliteSurrender #IndianPolice #AK47 #SLR #INSAS #BGL #WomenMaoists #Rehabilitation #Mainstreaming #NorthBastar #IndravatiDivision

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!