आत्मसमर्पण के बाद भूपति का भावनात्मक संदेश – ‘हिंसा का रास्ता छोड़ो’
माओवादी संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य / केंद्रीय समिति सदस्य तथा केंद्रीय क्षेत्रीय ब्यूरो सचिव एवं प्रवक्ता कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नेता मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति उर्फ सोनू उर्फ अभय ने महाराष्ट्र पुलिस के समक्ष गडचिरोली ज़िले में आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पण के बाद भूपति का आवहनात्मक वीडियो संदेश जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने अपने साथियों और समाज के युवाओं से हिंसा का मार्ग छोड़कर शांति और विकास के रास्ते पर आने की अपील की है।

