गड़चिरोली का भविष्य बदलेगा LMGSE मिशन : 300 युवाओं ने पकड़ी कौशल विकास की राह


गड़चिरोली का भविष्य बदलेगा LMGSE मिशन : 300 युवाओं ने पकड़ी कौशल विकास की राह
The गडविश्व
गड़चिरोली, ता.11 : गड़चिरोली के युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने वाला महत्वपूर्ण कदम आज उठाया गया, जब लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (LMEL) ने ‘लॉयड्स मिशन फॉर ग्लोबल स्किल्स एंड एंटरप्रेन्योरशिप’ (LMGSE) का भव्य शुभारंभ किया।
व्यवस्थापकीय निदेशक बी. प्रभाकरण, स्किल डेवलपमेंट चेयरपर्सन अल्झा मिश्रा, LICL के एमडी वेंकटेश संधिल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित में आयोजित इस कार्यक्रम ने जिले में कौशल विकास क्षेत्र को नई ऊर्जा प्रदान की।

युवाओं को संबोधित करते हुए प्रभाकरण ने कहा, “हमारा लक्ष्य गड़चिरोली को जमशेदपुर से भी बड़ा स्टील सिटी बनाना है। केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से यह परिवर्तन यात्रा और तेज़ी से आगे बढ़ेगी।”
उन्होंने बताया कि वेल्डिंग, प्लंबिंग, ट्रांसपोर्ट, मैकेनिकल जैसी तकनीकी ट्रेनिंग से स्थानीय युवाओं के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवसरों के द्वार खुलेंगे।

LMGSE मिशन के तहत 10 सप्ताह के कौशल विकास कार्यक्रम में 45 दिन का तकनीकी प्रशिक्षण और 45 दिन का ऑन-जॉब ट्रेनिंग शामिल है।
पहले बैच के 300 युवाओं ने बार-बेंडिंग और शटरिंग जैसे उच्च मांग वाले ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्रारंभ किया है। मिशन का लक्ष्य पहले वर्ष में 10,000 युवाओं को प्रशिक्षित करने का है, जिससे जिले में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर निर्मित होंगे।

मिशन की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता इसकी समावेशिता है—महिलाओं और वंचित समुदायों को हरित उद्योग, लॉजिस्टिक्स और आधुनिक रोजगार क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उन्हें सम्मानजनक करियर अवसर उपलब्ध कराना इसका मुख्य उद्देश्य है।

इसके अंतर्गत निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल ट्रेड्स, अक्षय ऊर्जा, ऑटोमोबाइल सर्विस, फ्रंटलाइन सेवाएं और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में उद्योग-आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उद्योग-मान्य प्रमाणपत्र, प्रत्यक्ष अभ्यास और प्लेसमेंट सहायता से प्रशिक्षित युवाओं को तुरंत रोजगार से जोड़ने का मार्ग सुलभ होगा।

LMGSE का एक अन्य प्रमुख अंग है लॉजिस्टिक्स एवं ड्राइविंग उत्कृष्टता केंद्र, जिसके माध्यम से HMV ड्राइविंग, 40 फीट ट्रेलर ड्राइविंग और महिलाओं के लिए विशेष थ्री-व्हीलर प्रशिक्षण के जरिए 4,000 से अधिक कुशल ड्राइवर तैयार किए जाएंगे।
सिम्युलेशन-आधारित प्रशिक्षण, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और उद्योग-संलग्न प्लेसमेंट से लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में नई संभावनाओं का विस्तार होगा।

लॉयड्स के इस महत्वाकांक्षी मिशन ने गड़चिरोली में औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक प्रगति का नया अध्याय आरंभ कर दिया है।
स्थानीय युवाओं को वैश्विक अवसरों से जोड़ने वाला यह मिशन गड़चिरोली को एक सक्षम, आधुनिक और प्रगतिशील कौशल केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में निर्णायक साबित होगा।

#thegdv #thegadvishva #gadchirolinews #gadchirolipolice


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!