गड़चिरोली : आज़ादी के बाद पहली बार मरकणार गांव में पहुँची एस.टी. बस



– गड़चिरोली पुलिस की कोशिशें रंग लाईं; नागरिकों ने तिरंगा लहराकर किया ऐतिहासिक बस का स्वागत
The गढ़विश्व
गढ़चिरौली,दि. 17 : गड़चिरोली जिले के अतिदुर्गम मरकणार गांव में स्वतंत्रता के बाद पहली बार एस.टी. बस पहुँची है। इस ऐतिहासिक क्षण का गांववासियों ने तिरंगा फहराकर और हर्षोल्लास से स्वागत किया। गड़चिरोली पुलिस दल और राज्य परिवहन महामंडल के संयुक्त प्रयासों से आज से मरकणार–अहेरी बस सेवा की औपचारिक शुरुआत हो गई है।
भामरागढ़ उपविभाग के अबूझमाड़ की सीमा से सटे मरकणार गांव की छत्तीसगढ़ सीमा से दूरी मात्र 6 किलोमीटर है और यह क्षेत्र अत्यंत दुर्गम माना जाता है। इससे पहले यहां के नागरिकों को कोठी तक पैदल चलकर बस सेवा का लाभ लेना पड़ता था। अब शुरू हुई इस बस सेवा का लाभ मरकणार, मुरुमभुशी, फुलनार, कोपर्शी, पोयारकोठी, गुंडूरवाही जैसे गांवों के करीब 1200 नागरिकों, मरीजों, विद्यार्थियों और यात्रियों को सीधे मिलेगा।
इस बस सेवा का उद्घाटन गांव के पटेल झुरु मालू मट्टामी के हाथों हुआ। इस अवसर पर सीआरपीएफ की 37वीं बटालियन की जी कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश चौधरी, कोठी थाने के प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप गवळी की प्रमुख उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया। पुलिस दल की ओर से नागरिकों को मिठाई वितरित कर आनंदोत्सव मनाया गया।
इस पहल की पृष्ठभूमि भी महत्वपूर्ण है। गड़चिरोली पुलिस की ओर से चलाए गए नागरिक सहभागिता उपक्रमों के कारण मरकणार गांव की ग्रामसभा ने 9 फरवरी 2025 को नक्सल गांवबंदी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर माओवादियों को सहयोग न देने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के बाद इस क्षेत्र के विकास को गति मिली। कोठी–मरकणार सड़क पुलिस सुरक्षा में पूर्ण हुई है और मरकणार–मुरुमभुशी सड़क कार्य प्रगति पर है। साथ ही, मरकणार गांव में एयरटेल मोबाइल टॉवर भी स्थापित किया गया है।
पिछले 5 वर्षों में गड़चिरोली पुलिस की सुरक्षा और सहयोग से कुल 420.95 किमी लंबाई की 20 सड़कें और 60 पुलों का निर्माण किया गया है, जिससे दुर्गम इलाकों की यातायात और संपर्क व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
यह बस सेवा गड़चिरोली के पुलिस अधीक्षक ल. नीलोत्पल की संकल्पना, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एम. रमेश, अहेरी के अपर पुलिस अधीक्षक सत्य साई कार्तिक, प्रशासन के अपर पुलिस अधीक्षक गोकुल राज जी, उपविभागीय अधिकारी अमर मोहिते और पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप गवळी के मार्गदर्शन तथा सीआरपीएफ और जिला पुलिस दल के अथक प्रयासों से संभव हो पाई है।
प्रशासन ने विश्वास जताया है कि इस बस सेवा से न केवल यात्रा सुविधाजनक होगी बल्कि पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और संबंध और अधिक मजबूत होंगे।

#thegdv #thegadvishva #gadchirolipolice #gadchirolinews #मरकणारबस #गडचिरोलीविकास #PolicePublicBond #STBusService #Abujhmad #ConnectingVillages #NaxalFreeZone #DevelopmentDrive #गांवगांवबस


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!