गडचिरौली : चकमक में एक जहाल नक्सली को मार गिराने में पुलिस दल को कामयाबी



The गडविश्व
गडचिरौली : खुपिया जानकारी के आधार पर अनुमंडल अहेरी के तहत उपपुलिस थाना राजाराम (खां) क्षेत्र के कापेवंचा ग्राम के जंगल इलाके में अहेरी दलम और पेरमिली दलम के 30 से 40 जहाल नक्सली बडे़ पैमाने पर घात लगाने के इरादे से इक्कटा हुए है । इसिके चलते गडचिरौली पुलिस के सी- 60 जवान 28 सितम्बर 2022 को नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे, तभी शाम 7 से 8 बजे के दौरान सुरक्षा बलोंको भारी नुकसान पहुचाने हेतू घात लगाऐ बैठे नक्सलीयोंने अंदाधुंध गोलीबारी शुरू किया । इस दौरान जवानोंने नक्सलीयों को आत्मसमर्पण करने का आवाहन किया। फिर भी नक्सलीयों ने भारी मात्रा में गोलीबारी चालु रखी, जवाबी कारवाई में पुलिस जवानोंने नक्सलीयों को करारा जवाब देते हुए गोलीबारी कर दी, जवानों कों भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गये। मुठ़भेड के बाद जंगल में शोध अभियान के दौरान घटनास्थल पर 1 नक्सल शव, 8 एमएम रायफल और बडे पैमाने पर नक्सल सामग्री बरामत की गयी। नक्सली शव गढ़चिरौली जिला मुख्यालय लाया गया। बरामद शव काले -हरे कपडे़ पहने हुए महिला नक्सली का होने की जानकारी के आधार पर उसकी पहचान कराना जारी है।
माह अक्टुबर 2020 से अब तक कुल 55 नक्सल विभिन्न मुठभेडो में मारे गये, 46 नक्सलींयो को गिरफ्तार किया गया तथा 19 नक्सलीयोंने आत्मसमर्पण किया है।
यह नक्सल विरोधी अभियान पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल सा., अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सोमय मुंडे सा., अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) समीर शेख सा., अपर पुलिस अधीक्षक (अहेरी) अनुज तारे सा. इनके मार्गदर्शन में सफल किया गया। अभियान मे शामिल सभी सी-60 जवानोंका पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल सा. ने अभिनंदन किया तथा नक्सल विरोधी अभियान तेज करने का आदेश दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!