गढ़चिरौली पुलिसबल को बड़ी सफलता ; मुठभेड़ में १२ नक्सली ढेर



– बडी मात्रा में हतियार बरामद
The गढ़विश्व
गढ़चिरौली, 17 जुलाई : जिले के दक्षिणी संभाग के छत्तीसगढ़ सीमा के पास वंडोली गांव के वन क्षेत्र में जिला पुलिस बल के सी-60 जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ 12 नक्सली ढेर करने मे गढ़चिरौली पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में पुलिस अधिकारी और एक जवान घायल हुवे है । इस मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिलने पर राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सी 60 जवान और गढ़चिरौली पुलिस को 51 लाख रुपयों का नकद इनाम देने की घोषणा की है।
मिली हूवी जानकारी के अनुसार, विश्वसनीय सूचना के आधार पर आज सुबह लगभग 10 बजे से छत्तीसगढ़ सीमा के पास वंडोली गांव के जंगल परिसर में पहलेसेही मौजूद नक्सलियों ने जवान पर हमला बोल दिया। जवानोंने मोर्चा संभालते हुवे फायर किया । करीबन 6 घंटे चले इस मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर किया । इसमें टिपागढ़ दलम के डीवीसीएम लक्ष्मण अत्राम उर्फ विशाल अत्राम समेत 12 नक्सली ढेर हो गए। घटनास्थल से 3 AK47, 2 INSAS, 1 कार्बाइन, 1 SLR समेत 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए गए हैं । अन्य मृत नक्सलियों की पहचान करने का काम जारी है और घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

(#thegdv #thegadvishva #gadchirolipolice #naxal )


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!