– चौकीदार को बंधक बनाके घटना को अंजाम दिया
The गढ़विश्व
दंतेवाड़ा : जिले के भांसी में मौजूद एक डामर प्लांट में आगजनी करने के साथ करीब १६ वाहनों को आग के हवाले कर नक्सलियों ने जमकर उत्पाद मचाया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार 26 नवंबर की रात को 50 से अधिक नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात के दौरान मौके पर मौजूद चौकीदार को नक्सलियों ने बंधक बनाकर उसके सामने इस घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी लगते ही कुछ देर बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची लेकिन तब तक नक्सली आगजनी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे।
जिले भांसी में मौजूद एक डामर प्लांट में १५ से अधिक वाहन खड़े थे। इस दौरान नक्सली रत को डामर प्लांट में पोहचकर चौकीदार को बंधक बनाकर खड़े वाहनों की डिझेल टैंक को फोड़कर आगजनी कर दिया। फिलहाल, नक्सलियों ने चौकीदार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। करीब १६ वाहनों को आग के हवाले कर नक्सली मौके से फरार हो गए। नक्सलियों भांसी पुलिस थाना से करीब २ किलोमीटर की दूरी पर ही इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि यह सभी वाहन निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के थे, जिससे इस कंपनी के मालिक को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा है। वहीं नक्सलियों के आगजनी की इस वारदात में सभी वाहने पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर दंतेवाड़ा में दहशत का माहौल बना हुआ है।
नक्सलियोंने मचाया उत्पाद : वाहनों को किया आग के हवाले
