स्कूल में नामांकन के समय जाति की सही प्रविष्टि हो सुनिश्चित



– आदिवासी विकास परिषद का जिलाधिकारी को निवेदन
The गढ़विश्व
धानोरा, 07 : नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत होते ही विद्यालयों में बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस अवसर पर विद्यार्थियों की जाति दर्ज करते समय पूरी सावधानी बरती जाए, अन्यथा भविष्य में शैक्षणिक दस्तावेज़ों में समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं, ऐसा आवाहन अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की गडचिरोली जिला इकाई ने किया है। इस संदर्भ में परिषद ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को एक निवेदन सौंपा।
यह निवेदन परिषद के जिला अध्यक्ष एवं गडचिरोली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. देवराव होळी के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया गया। निवेदन में कहा गया है कि जिले में कुछ नामसदृश (समान नाम वाली) जातियों के कारण बच्चों की जाति स्कूल रिकॉर्ड में गलत दर्ज हो जाती है, जिससे आगे चलकर छात्रों को शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए स्कूल प्रबंधन व प्रधानाध्यापक को चाहिए कि वे बच्चों के नामांकन के समय मूल जाति की पुष्टि कर ही उसकी प्रविष्टि करें। साथ ही, शिक्षा विभाग को भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों व विद्यालयों को स्पष्ट निर्देश जारी करने चाहिए, ताकि इस प्रकार की गलत प्रविष्टियों को रोका जा सके।
इस अवसर पर परिषद के प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ. देविदास मडावी, सरपंच परमेश्वर गावडे, उमेश उईके, सूरज मडावी, विद्या दुगा, रोहिणी मसराम, माधुरी पडोटी, विलास उईके आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

#विद्यार्थी_नामांकन #जाति_प्रविष्टि #आदिवासी_विकास_परिषद #गडचिरोली


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!